Posts

Showing posts with the label Digtal marketing

SEO क्या है और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कैसे करते हैं?

Image
SEO क्या है और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कैसे करते हैं? digital marketing Web optimization क्या है (What is SEO in Hindi) और ये Blog के लिए क्यूँ जरुरी है? ये सवाल अक्सर बहुत से नए Bloggers को बहुत परेशान करता है. आज के इस advanced युग में अगर आपको लोगों के सामने आना है तब Online ही वो एकमात्र जरिया है जहाँ आप एक साथ करोड़ों लोगों के सामने उपस्तिथ हो सकते हैं. यहाँ चाहे तो आप खुद video के माध्यम से उपस्तिथ हो सकते हैं या फिर अपने substance के द्वारा लोगों तक अपनी बात पंहुचा सकते हैं. लेकिन ऐसा करने के लिए आपको web indexes के first pages में आना होगा क्यूंकि यही वो pages हैं जिन्हें guests ज्यादा पसंद करते हैं और trust भी करते हैं. लेकिन यहाँ तक पहुँचना उतना आसान काम नहीं है क्यूंकि इसके लिए आपको अपने Articles का सही ढंग से एसईओ करना होगा. मतलब की उन्हें सही तरीके से Optimized करना होगा जिससे वो Search Engine में rank हो सके. और इसकी प्रक्रिया को ही SEO कहते हैं. वहीँ आज के इस article में हम SEO किसे कहते हैं और इसे कैसे करें के विषय में जानकारी प्राप्त करेंगे. यूँ ...